संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

बॉलीवुड के दमदार एक्टरों में से एक मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्‍म ‘भैया जी’ इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस फिल्म का टीजर 20 मार्च 2024 को रिलीज कर दिया गया है। टीजर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। ये टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

‘सत्‍या’, ‘शूल’ और ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ में अपने दमदार अभिनय से खौफ पैदा करने वाले शानदार एक्टर मनोज बाजपेयी इस बार भी देसी एक्‍शन स्‍टार के अवतार में नजर आ रहे हैं। एक मिनट और 23 सेकेंड के इस टीजर में सिर्फ एक चीज नजर आ रही है और वो है भैया जी का खौफ।


24 मई 2024 को रिलीज होगी फिल्म

इस टीजर को मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- अब निवेदन नहीं नरसंहार होगा। आ गई है भैय्या जी की पहली झलक। आपको बता दें कि बीते 30 साल के फिल्मी करियर में ये मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्‍म है। ये फिल्‍म आगामी 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मनोज बाजपेयी बने हैं खौफनाक भैया जी

इसके बाद वो शख्स हमला करने ही वाला होता है कि उस बेहोश पड़े इंसान के पैरों में हरकत होने लगती है। खौफ का ऐसा मंजर फैलता है कि वहां जमा भीड़ इधर-उधर भागने लग जाती है। फिर लहूलुहान जमीन पर पड़े मनोज बाजपेयी उर्फ भैया जी आंखें खोलते हैं। वह उठकर खड़े होते हैं और एक भाग रहे बदमाश के हाथ से बीड़ी लेकर होठों पर सुलगाते हैं।

बिहार के सीतामढ़ी जिले से शुरू होता है टीजर

‘भैया जी’ के टीजर की शुरुआत, साल 2014 में बिहार के सीतामढ़ी जिले से होती है। एक खंडहर के आगे सुनसान इलाके में भीड़ जमा है। भीड़ के बीच में एक शख्स बेहोश पड़ा है। उसे मारने की बात हो रही है, हथ‍ियार भी आ गए हैं, लेकिन कोई हिम्‍मत कर के आगे नहीं बढ़ पा रहा है। दो-तीन गुंडे आगे बढ़ने से इनकार कर देते हैं, तब उनमें से एक लोहे के रॉड के साथ आगे बढ़ता है।

अपूर्व सिंह कार्की हैं इस फिल्म के निर्देशक

इस टीजर को देखकर साफ पता चल रहा है लोगों के बीच भैया जी का एक अलग खौफ है। ‘भैया जी’ के निर्माता विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल हैं। फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की हैं। वह इससे पहले मनोज बाजपेयी की सुपरहिट फिल्‍म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के भी निर्देशक रह चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *