शारीरिक शिक्षा विभाग की बेटियों ने जीता खोखो का खि़ताब

संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कर भारत

श्रीराम कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 के तीसरे दिन की शुरूआत क्रिकेट मैचों से हुई।

आज क्रिकेट का पहला मैच बी.कॉम और बी.ए.एल.एल.बी के बीच हुआ। जिसमें बी.ए.एल.एल.बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बी.कॉम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 आवरों में 77 रन केवल 2 विकेट खोकर बनाये।

जबकि बी.ए.एल.एल.बी की टीम 10 ओवर्स में 8 विकेट खोकर केवल 74 रन बनाकर पराजित हो गई। इस मैच में बी.कॉम की टीम ने 3 रन से जीत दर्ज की।