Tejashwi-Yadav-asked-the-youth-a-question- after-getting-married

संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

Politics news: 2024 का लोकसभा चुनाव काफी चर्चे में बना हुआ हैं सारी पार्टियां पूरे जोड़–शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी क्रम में बिहार के लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने गुरुवार, 23 मई को बिहार के मोतिहारी के बनकटवा प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने बेरोजगारी और शादी का मुद्दा उठाया। जिसके बाद रैली में मौजूद युवा बेकाबू हो गए, जमकर हंगामा हुआ, कई कुर्सियां टूटी और भगदड़ भी मच गई और कई घायल भी हुऐ।

तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में युवाओं के शादी को लेकर चिंता जताई। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नौकरी मिलेगी तभी तो अच्छे से शादी भी होगी। उन्होंने नौकरी का वादा करते हुए कहा कि उनकी गठबंधन सत्ता में आने के बाद युवाओं को नौकीरी देने वाली है। तेजस्वी के भाषण के दौरान कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई। मौके पर भगदड़ मच गई और इस दौरान कई कुर्सियां भी टूटीं।

एक जानकारी के अनुसार अफरा-तफरी के वजह से  दो लोग घायल हो गए हैं। पीएचसी बनकटवा में पदस्थापित डॉक्टर शमशेर आलम की ड्यूटी जनसभा में लगी थी। उनका कहना है कि भगदड़ में दो घायलों का इलाज करके उनलोगों ने घर भेजा है।

तेजस्वी यादव ने युवाओं से पूछा, बियाह करे के बा?

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “बियाह करे के बा… सभा में कितने लोग हैं… जिनको ब्याह करना है? हमलोग नौकरी देने वाले हैं! तब न अच्छे से ब्याह होई। वो लोग हाथो में तलवार थमा दिए। दंगा फसाद करवा दिए फिर जेल जाना पड़ेगा।”

पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो बस हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं। उन्हें बेरोजगारी जैसे मुद्दों से कोई मतलब नहीं है। मोदी जी भारत नेपाल सीमा पर बाढ़ पर मीटिंग नहीं करते हैं। बिहार की तरक्की के बारे में भी वो कोई बात नहीं करते।

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर तंज कसने के दौरान ‘खटाखट,फटाफट और भाजपा सफाचट’ कह कर लोगों को खूब हंसाया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो पहले रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों के खातों में सीधे एक लाख रुपये दिए जाएंगे। दो सौ यूनिट बिलजी फ्री दी जाएगी, अब गरीबों को पांच किलो राशन के बदले दस किलो राशन मिलेगा।”

तेजस्वी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन सरकार एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम करने वाली है। एनडीए के 400 पार के नारे पर कहा कि एनडीए चार सौ पार नहीं, इंडिया तीन सौ पार बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *