संवाददाता: इकरा कुरैशी नमस्कार भारत

Viral: गाड़ी में आग लगने की ऐसी घटनाएं अक्सर आपने सुनी होंगी। पिछले कुछ समय से तो कुछ ज्यादा ही सुने म आ रही है। भीषण गर्मी में तो ऐसे हादसे और दोगुने हो जाते हैं। जिसके कारण लोगों की साथ ये हादसे होते रहते हैं और उनकी जान भी चली जाती है।अक्सर ये हादसे शॉर्ट सर्किट या कई अन्य तकनीकी वजहों से होते हैं लेकिन कई बार इसके कुछ और भी कारण जिम्मेदार होते हैं।जी हां, कई बार हम गाड़ी के अंदर कुछ ऐसी चीजें भी रख देते हैं तो आगे चलकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो आप अक्सर बिना सोच समझे अपनी गाड़ी में रख लेते हैं जिससे आपकी जान को भी खतरा होता है।

भूलकर भी ना रखें प्लास्टिक की बोतल

Viral: गाड़ी में अक्सर हम पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करते हैं। एक ना एक बोतल तो हमारी गाड़ी में पड़ी ही रहती है। लेकिन ये छोटी सी प्लास्टिक की बोतल आपकी गाड़ी में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। गर्मियों में तो खासतौर से इसे बिल्कुल भी गाड़ी के अंदर नहीं रखना चाहिए। प्लास्टिक की बोतल में आग लगने का खतरा होता है। एक आर आग पकड़ लेने पर यह आपकी पूरी गाड़ी में भी फैल सकती है। इसलिए हमेशा स्टील या कांच की बोतल का इस्तेमाल करें। भूल से भी पलास्टिक की बोतल का गाड़ी मे प्रयोग न करे।

इन चीजों को भी नहीं रखे अपनी गाड़ी में

इसके अलावा काफी सारी छोटी-छोटी चीजें हैं जिन्हें अपनी गाड़ी में रखने से हमें परहेज करना चाहिए। अगर आप अपनी सिगरेट जलाने के लिए लाइटर का इस्तेमाल करते हैं तो भी सावधानी बरतने की जरूरत है। लाइटर को कभी भी कार में ना छोड़ें। दरअसल लाइटर पर धूप पड़ने से उसमें बड़ा धमाका भी हो सकता है। जिससे गाड़ी में भयंकर आग लग सकती है। बढ़ती गर्मी के कारण ऐसा ज्यादा हो रहा है जैसे किसी भी एक भूल के कारण वाहनो मे आग लग जाती है जिसे कार मे तो आग लग ही जाती है। साथ ही कितने लोगों की जान भी चली जाती है। तो इसलिए इन सामानों को गाड़ी मे रखने से बचे। और सावधानी बरते।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/emraan-hashmi-emraan-hashmi-broke-his-silence-on-his-old-fight-with-mallika-sherawat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *