संवाददाता : रवि गौतम, नमस्कार भारत
काशीपुर के उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में छावनी क्रिकेट एकेडमी, काशीपुर द्वारा कराई गई त्रिकोणीय श्रृंखला ग्रेन चैंबर क्रिकेट एकेडमी ने अपने नाम की । यह त्रिकोणीय श्रृंखला ग्रेन चैम्बर क्रिकेट एकेडमी एवं DEN Cricket Club, काशीपुर उत्तराखंड के बीच खेली गई। ग्रेन चैंबर क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी शाह फैजल ने 123 रन, मौ0 तालिब (कप्तान) ने 96 रन , मॏ0 कैफ ने 91 रन , देव ने 59 रन एवं सुफियान ने 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल कर अपनी हिस्सेदारी की। प्रणव, रुद्रांश, मॏ0 मलिक एवं मनस्वी ने 4-4 विकेट और अभिजीत एवं उमर वासीद ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। सर्वोत्तम क्षेत्र रक्षण का पुरस्कार इशिका, अब्बास एवं कृष्णा को मिला। क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर मयंक शर्मा इस मौके पर मौजूद रहे और समय-समय पर अपनी टीम को महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उनका इस मैच में भरपूर सहयोग रहा ।