संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
conflict: लोकसभा चुनाव 2024 में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा उसके बाद पार्टी के भीतर अंदरूनी लड़ाई चल रही है। पिछले कुछ हप्तो से राजनीति गरमाई हुई है।
conflict: माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ अनबन की खबरें भी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच सबकुछ अच्छा नहीं है। प्रदेश में भाजपा के प्रदर्शन में आई गिरावट की लगातार हर तरह से समीक्षा हो रही है।
conflict: रिपोर्ट की मानें तो लखनऊ मंडल के विधायक और सांसदों की होने वाली बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दोनों शामिल नहीं होंगे। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से केशव प्रसाद और सीएम योगी के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं, उसके चलते प्रदेश की राजनीति चर्चा में है।
conflict: इन सब के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। वह शनिवार को माननीय प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश के हालात से उन्हें अवगत कराएंगे।
बताया जा रहा है कि इससे पहले सीएम योगी ने 200 मौजूदा विधायकों, सांसदों और संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक करके उनसे फीडबैक लिया है। दरअसल अगले कुछ दिनों में ही 10 सीटों पर उपचुनाव भी होना है, ऐसे में सीएम योगी के लिए आने वाला समय काफी अहम होने वाला है।
दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री आवास पर प्रयागराज मंडल की हुई बैठक में एक बार फिर से केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं हुए। हालांकि यह बैठक विधायक और सांसदों की थी, लेकिन केशव प्रसाद डिप्टी सीएम हैं,ऐसे में उनका बैठक में नहीं पहुंचना स्पष्ट तौर पर सियासी सरगर्मी बढ़ने की ओर इशारा करता है।
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने पल्लवी पटेल से मुलाकात की थी जोकि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं। दिलचस्प बात है कि पल्लवी पटेल ने विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को हराया था। फिलहाल वह सपा (अखिलेश की पार्टी से) विधायक हैं।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और अखिलेश के बीच सीट को लेकर तकरार हुई थी। जिसके बात कयास लगाए जा रहे हैं कि पल्लवी पटेल भाजपा में आ सकती हैं।
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/arjun-kapoorarjun-and-malaika-reached-the-airport-amidst-the-news-of-breakup/