संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Anant-Radhika wedding: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी आगामी 12 जुलाई को राधिका मरचेंट के साथ संपन्न होने जा रही है। शादी को लेकर तरह-तरह की तैयारी चल रही है।

Anant-Radhika wedding: इस शादी को खास बनाने के लिए वाराणसी में भी कुछ स्थानों पर तैयारी चल रही हैं। इनमें दो स्थान काफी चर्चा में है। एक वह स्थान जहां पर अनंत और राधिका की शादी के दौरान कीमती बनारसी साड़ी बनाई जा रही है। कारीगर दिन रात काम कर साड़ी तैयार करने में लगे हुए हैं।

Anant-Radhika wedding: वहीं दूसरी जगह काशी चाट भंडार है। यहां भी तैयरी चल रही है। बताया जा रहा है की अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमान काशी के रसीले चाट का लुफ्त उठाएंगे। इसके लिए कई तरह के चार बनाने की तैयारी चल रही है।

काशी चाट भंडार के संचालक राजेश द्वारा मीडिया को बताया गया कि मेहमानों के लिए जो व्यवस्था की जा रही है उसमें टमाटर चाट और कुल्फी खास होगी। राधिका और आनंद की शादी में चाट बनाने के लिए वाराणसी से टीम जाएगी।

इस बारे में राजेश द्वारा बताया गया की 24 लोगों का चयन किया जा चुका है। अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए वाराणसी के प्रशिक्षित 24 कारीगरों की टीम जल्द ही शादी समारोह में चाट बनाने के लिए प्रस्थान करेगी।

मिट्टी के बर्तन में परोसा जाएगा चाट

राजेश द्वारा यह भी बताया गया की अनंत और राधिका की शादी में मेहमान टमाटर चाट के अलावा पालक चाट, टिक्की, समोसे, कुल्फी, फालूदा आदि का टेस्ट लेंगे। इसके लिए खास तैयारी चल रही है।

उन्होंने यह भी बताया की शादी के दौरान मिट्टी के बर्तन में चाट परोसे जाएंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया की मिट्टी के बर्तन भी वाराणसी से जाएंगे या फिर किसी अन्य स्थान से मंगाए जाएंगे।

दरअसल, शादी से पहले मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी बीते दिनों वाराणसी आईं थीं। वाराणसी में उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा मंदिर में शादी का कार्ड चढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने चाट का भी लुफ्त लिया था।

ऐसे में कहा जा रहा है कि उसी दिन काफी कर भंडार के चाट को शादी में मेहमानों के लिए परोसे जाने के लिए बातचीत भी हुई थी। इसके अलावा नीता अंबानी रामनगर में बन रही बनारसी साड़ी देखना भी गईं थीं।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे:  https://namaskarbhaarat.com/neet-ug-2024-counseling-in-neet-ug-2024-will-start-from-today/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *