संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Atishi: देश की राजधानी दिल्‍ली भीषण गर्मी में पानी को तरस रही है। वहीं अब जल संकट पर जमकर सियासत शुरू हो चुकी है। दिल्‍ली की जल मंत्री जो लगातार पानी की कमी के लिए हरियाणा सरकार को जिम्‍मेदार ठहरा रही हैं उन्‍होंने दिल्‍ली उपराज्‍पाल वीके सक्‍सेना के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है। जल मंत्री आतिशी ने एलजी पर आरोप लगाया है कि एलजी ने उन्‍हें गालियां दी हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर आतिशी ने लिखा एलजी साहब ने ऑफिस में सभी पत्रकारों को प्रेस रिलीज भेजी है। उसमें मुझे गालियां दी हैं। मेरे बारे में बहुत खराब बातें कही गई हैं।

Atishi: आतिशी ने अपनी पोस्‍ट में आगे लिखा है “मैं उपराज्‍यपाल साहब से हाथ जोड़ कर बस इतना कहूंगी, मुझे पता है कि आप और भाजपा वाले हमसे नफरत करते हैं, क्‍योंकि दिल्‍ली वाले बार-बार अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से मुख्‍यमंत्री बताने हैं।”

आतिशी ने कहा हमसे नफरत करते-करते आपको दिल्‍ली वालों से नफरत हो गई है। आपने हमें जितनी गालियां देनी हैं, दे दीजिए, आपको हमें जितना बुरा भला कहना है, कह लीजिए। लेकिन हमसे नफ़रत की वजह से आप दिल्ली वालों के हक का पानी मत रुकवाइये। दिल्ली वाले पानी की कमी से बहुत परेशान हैं। अगर हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली को पानी दे देगी, तो सभी दिल्ली वालों को आराम मिलेगा।”

एलजी आवास की ओर से एक्‍स पर दिल्‍ली सरकार की मंत्री को जबाब भी एक्‍स प्‍लेटफार्म पर ही दिया गया है। जिसमें उन्‍होंने लिखा आपको कोई गाली नहीं दी। एलजी कार्यालय द्वारा आपके द्वारा कल उनको दी गयी गालियों और सफेद झूठ का बकायदा साक्ष्य समेत खंडन कर दिया। आदतन दिल्ली के लोगों को भ्रमित करने का पर्दाफाश किया।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/kangana-kangana-ranauts-attitude-changed-after-entering-politics/




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *