Bigg Boss 16 दिन पर दिन दिलचस्प और ध्यान खींचने वाला होता जा रहा है। सलमान खान शुक्रवार को अपने ‘शुक्रवार का वार’ के साथ फिर से वापसी कर रहे है। हालांकि, सलमान खान ने इस बार अपना गेम ‘साम-दाम-दंड-भेद’ नहीं खेला बल्कि इसके बजाय सलमान खान ने सभी घरवालों को ‘बैलून टास्क’ दिया। । सलमान कंटेस्टेंट से कहा, “जिस किसी भी कंटेस्टेंट की आप कोई ग़लतफहमी दूर करना चाहते हैं उसके पास जाकर उसका बैलून फोड़ दें।” हालांकि, बैलून टास्क दिलचस्प था लेकिन अब्दु ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है।
हर कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट की गलतफहमी दूर करने के लिए दूसरे कंटेस्टेंट के पास अपना गुब्बारा फोड़ने जाता है. इस एपिसोड में सलमान खान ने अंकित गुप्ता को दो मौके दिए क्योंकि इस एपिसोड में अंकित दूसरे एपिसोड्स के मुकाबले बहुत ज्यादा बात करते नजर आए। अब्दू ने अर्चना की खुद को बिग बॉस की रानी समझने की गलतफहमी को दूर किया। अब्दू कहते हैं, ”अर्चना सोचती है कि यहां वह अकेली है और हर बार वह सभी से ही लड़ती है. आज वह ऐसा कर रही है और टीम पर उसके कपड़े चुराने का आरोप लगा रही है. यह बहुत गलत है। वह बहुत पागल है… वह सभी से लड़ती है।”
अब्दु और अर्चना एक दूसरे को ‘तुर-तूर’ कहते हैं। अब्दु अर्चना को इतना पसंद नहीं करता है क्योंकि उसे लगता है कि अर्चना की आवाज बहुत परेशान करने वाली है और वह छोटे से विषय पर भी हर प्रतियोगी के साथ लड़ने का उसका स्वभाव पसंद नहीं करता है।
खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’