संवाददाता अनु सैनी, नमस्कार भारत
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ स्थित मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पर अपनी ताकत का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से लाखों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता पहुंचे, जिससे पूरा स्मारक स्थल नीले झंडों और जय भीम के नारों से गूंज उठा।
मायावती ने दिखाई सियासी मजबूती, किया चुनावी ऐलान
कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो कु. मायावती ने जनता का अभिवादन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बसपा किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। मायावती ने कार्यकर्ताओं से अफवाहों से बचने और पार्टी की विचारधारा पर डटे रहने की अपील की।
सपा और भाजपा पर किया हमला, नियमों की समीक्षा का ऐलान
अपने संबोधन में मायावती ने सपा और भाजपा दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार बनने पर दोनों दलों द्वारा बनाए गए नियमों और योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने गरीब तबके के उत्थान और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान देने का वादा किया।
आकाश आनंद के साथ जुड़ने की अपील
मायावती ने कहा कि बसपा कार्यकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम जी की बहुजन विचारधारा को आगे बढ़ाएं और आकाश आनंद के नेतृत्व में एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि बसपा की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं।
विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना
मायावती ने बिना नाम लिए आजम खान और अन्य नेताओं के पार्टी में शामिल होने को विरोधियों की साजिश बताया। उन्होंने विपक्षी दलों पर फर्जी बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा —
“मैं किसी से चुपके से नहीं, बल्कि खुलेआम मिलती हूं।”
रैली में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़
बसपा के इस आयोजन में चारों ओर से आई कार्यकर्ताओं की भीड़ ने पार्टी के शक्ति प्रदर्शन को ऐतिहासिक बना दिया। रैली में उमड़ी जनसैलाब को देखकर मायावती बेहद उत्साहित नजर आईं और उन्होंने कहा कि यह भीड़ बसपा के उज्ज्वल भविष्य की गवाही दे रही है।
