संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

फरीदाबाद में सीएम धामी ने कांग्रेस में तीखे प्रहार करते हुए कहा की कांग्रेस फिर से देश को भ्रष्टाचार के दलदल में डूबाने की बात कर रही है। देश की जनता कांग्रेस की तुष्टिकरण वाली राजनीति को समझ चुकी है।

धामी ने कहा कि देश की आजादी के बाद 60 सालों तक कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति न की होती तो आज देश बहुत आगे जा चुका होता। यह बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उत्तराखंड के मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने और क्या–क्या बोले

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने हरियाणा पहुंचे। यहां सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद विकास के पथ पर बहुत तेजी से बढ़ा है इसे और गति देने के लिए आगामी 25 मई को भारी मतों से कृष्णपाल गुर्जर को विजयी बनाएं। इस दौरान मंच से बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि आज देश के अंदर आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों के साथ ही एम्स का निर्माण भी तेज गति से हो रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

 उन्होंने कहा कि जब साल 2014 में पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट की बात की तो विपक्षियों ने उसका मजाक उड़ाया था। लेकिन, आज विश्व भर में होने वाले डिजिटल ट्रांजेक्शन का 50% डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होता है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश वैश्विक स्तर पर सशक्त हुआ है। आज अगर दुनिया में कोई भी घटना घटती है तो सभी देश भारत के रुख का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानकर कार्य किया है।

सीएए कानून का जिक्र करते हुए सीएम धामी ने मंच से कहा कि हमने देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों को एक समान अधिकार देने हेतु समान नागरिक संहिता का विधेयक पास कर दिया है मुझे प्रसन्नता है कि जल्द ही देश भर में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। यहां पर उत्तराखंड के भाई बहन भी बड़ी संख्या में उपस्थित है मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश भर में जहां चौमुखी विकास हो रहा है वहीं कांग्रेस फिर से देश को भ्रष्टाचार के दलदल में डूबाने की बात कर रही है। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे देश की सेना भी सशक्त हुई है।

आज अगर दुश्मन की तरफ से गोली आती है तो हमारी सेना उसका जवाब गोलों से देने का काम करती है। जनसभा में बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि कमल के फूल पर गया एक-एक वोट इन भ्रष्टाचारियों पर चोट करेगा और इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकेगा। मुझे विश्वास है कि आप सभी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देंगे। सभी भ्रष्टाचारियों और परिवारवादी लोगों ने मिलकर मोदी जी के खिलाफ गठबंधन बनाया है लेकिन मैं कहता हूं यह ‘गठबंधन’ नहीं ‘ठगबंधन’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *