संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी का वीडियो सामने आया है। दोनों नेता हेलीकॉप्टर में हैं और हवा में केक काट रहे हैं। केक काटते हुए सहनी कहते हैं कि लोगों को मिर्ची लगनी चाहिए।
वीडियो में मुकेश सहनी तेजस्वी से कहते हैं कि आज हम आपके लिए एक सरप्राइज लाए हैं। जिसपर तेजस्वी पूछते हैं बताइए क्या सरप्राइज है। इसपर सहनी कहते हैं कि आज हम 200 पार हो जाएंगे। 200वीं सभा संबोधित करने जा रहे हैं।
तेजस्वी कहते हैं कि मेरे तो दिमाग में ही नहीं था कि हम 200 सभा कर चुके हैं। हमें लगा कि 190 के पास होंगे। विधानसभा चुनाव में तो हम इससे भी ज्यादा सभा करते हैं, उस वक्त 250 पार कर जाते हैं।
तेजस्वी जब पूछते हैं कि यह आइडिया आपको क्यों आया तो वो कहते हैं हम चाहते हैं कुछ अनोखा करें, लोगों को मिर्ची लगे। इसपर तेजस्वी कहते हैं आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं। हमारी ये जो दोस्ती और भाईचारा है उससे लोगों को मिर्ची लगना तय है। इससे बिहार नहीं बल्कि पूरे देश को मिर्ची लग रही है।
तेजस्वी कहते हैं कि बिहार की जनता इतनी गर्मी में भी हम लोगों को सुनने आ रही है। उनकी एक ही ख्वाहिश है संविधान को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है, गंगा-जमुनी तहजीब, महंगाई को हटाना है।
बिहार की जनता ने जो समर्थन दिया है उसके लिए धन्यवाद देते हैं। वहीं मुकेश सहनी कहते हैं कि इस बार हम लोगों की सरकार बनने जा रही है। सरकार की उपलब्धि में मुंह मीठा कीजिए।
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे देखा जा सकता है कि तेजस्वी नॉनवेज खा रहे हैं। नवरात्रि के समय इस वीडियो के सामने आने के बाद तेजस्वी ने सफाई देते हुए कहा था कि यह पुराना वीडियो है।