Delhi News

सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सरेआम मौत का तांडव देखने को मिला है जिसमे दो युवको ने आरके पुरम इलाके में सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई इस वारदात में दो महिलाओं को गोलियां लगी। पुलिस को जब वारदात के बारे में पता चला तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो महिलाओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के वक्त दोनो महिलाओं ने दम तोड दिया पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वालो के खिलाफ मामला दर्ज किया और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने वाले आरोपी अर्जुन और माइकल नाम के दो व्यक्ति है पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों का दोनो महिलाओं के भाई के साथ पैसों को लेकर आपस में विवाद चल रहा था जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

केजरीवाल ने एलजी कानून व्यवस्था पर जताया आक्रोश

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनो महिलाओं की मौत पर शोक जताया हुए कहा कि दोनो महिलाओं की मौत का मुझे बेहद दुख है तथा मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है भगवान इन दोनो की आत्मा को शांति दे केजरीवाल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था एलजी के अधीन है जिस वजह से दिल्ली के लोग असुरक्षित महसूस करते है यदि कानून व्यवस्था आप के हाथ में होती तो दिल्ली की जनता आज सुरक्षित होती, जिस पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखा ने पलटवार करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यवाही अपराध होने के बाद शुरू होती है और पुलिस ने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *