संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों मे हैं। इस बार उनका एक अन्य यूट्यूबर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर 53 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें में एल्विश यादव एक युवक को पीटते दिख रहे हैं। दूसरा शख्स भी यूट्यूबर ही है, जिसका नाम सागर ठाकुर उर्फ ‘मैक्सटर्न’ हैं। वीडियो में एल्विश यादव उसके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, देखिए…

अब इस पूरे मामले में एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर 53 पीएस में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कथित तौर पर एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

आपको बता दे, एल्विश यादव और उसके साथियो ने सागर ठाकुर उर्फ ‘मैक्सटर्न’ नाम के यूट्यूबर के साथ सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट की है। जिसकी शिकायत पर सेक्टर-53 थाने में शुक्रवार देर रात को पुलिस ने आईपीसी की 149, 147, 323 और 506 धारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस बात को लेकर हुआ विवाद

दरअसल, एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच (इंडियन स्ट्रीट प्रीमीयर लीग ) के बाद मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसको लेकर एल्विश यादव का यूट्यूबर से विवाद हुआ है। मैक्सटर्न ने एल्विश को लेकर कुछ मीम्स शेयर किए थे, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।

#ArrestElvishYadav हो रहा ट्रेंड

वहीं इस पूरी घटना के बाद #ArrestElvishYadav एक्स पर ट्रेंड हो रहा है। लोग एल्विश यादव की जमकर आलोचना कर रहे हैं। यूजर एल्विश की गिरफ्तारी की मांग करते नजर आ रहे हैं। और मारपीट का वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *