'Hiramandi: The Diamond Bazaar'

 संवाददाता: राधिका कश्यप, नमस्कार भारत

‘Hiramandi: The Diamond Bazaar’: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ हाल ही में, सुर्खियों में बनी हुई है और इसी के साथ इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली भी लाइमलाइट में बने हुए है।दरअसल, संजय लीला भंसाली ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज के लिए अच्छी-खासी रकम ली है। इस वेब सीरीज में सात सेलेब्स अहम भूमिका दिखाई देंगे। अगर इन सातों सेलेब्स की फीस भी मिला दें तो भी संजय लीला भंसाली की फीस का मुकाबला भी नहीं किया जा सकता है ।

हीरामंडी की स्टार कास्ट की फीस

अगर मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक देखा जाए, तो संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज को 200 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया है। इस सीरीज मैं सोनाक्षी सिन्हा को महत्वपूर्ण भूमिका के लिए 2 करोड़ रूपये, मनीषा कोइराला को उनके रोल के लिए 1 करोड़ रुपये, अदिति राव हैदरी को उनके अभिनय के लिए 1 से 1.5 करोड़ रुपये तक, ऋचा चड्ढा को उनकी भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये,  तथा संजीदा शेख को 40 लाख रुपये, शर्मिन सहगल को 30 लाख रुपये और फरदीन खान को 75 लाख रुपये दिए गए हैं।

अकेले लीला भंसाली की फीस

इन सातों सेलेब्रिटी की फीस मिला दी जाए तो भी तकरीबन 6.45 करोड़ रुपये होंगे। हालाँकि,  वहीं अकेले संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी सीरीज की कहानी लिखने और डायरेक्ट करने के लिए 60 से 70 करोड़ रुपये लिए हैं।  आपको बता दें, ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है और इसे संजय आईएमडीबी पर 22 हजार लोगों ने 6.6 रेटिंग दी है जो पहले तकरीबन 7 थी।

और भी खबरें पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://namaskarbhaarat.com/vikrant-massey-cab-driver-fight/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *