अक्षय अग्रवाल, संवाददाता, नमस्कार भारत।
India Vs Bangladesh: बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है जिसमे दो बदलाव किए गए हैं। रविंद्र जडेजा और यश दयाल इंजर्ड होने के चलते इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मध्यप्रदेश के पेसर कुलदीप सेन और ऑल राउंडर शाहबाज अहमद को जगह दी गई है। टीम इंडिया इस दौरे पर 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगी। सीनियर टीम के साथ ही भारत की ‘ए’ टीम का भी ऐलान किया गया है। यह टीम बांग्लादेश में दो, चार दिवसीय मैच खेलेगी।
चोटिल है यश दयाल
पहली बार टीम इंडिया में सिलेक्ट किए गए यश दयाल के लोअर बैक में दिक्कत है। इसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। दूसरी तरफ, रविंद्र जडेजा के घुटने में अब भी दिक्कत है। वे अगस्त-सितंबर के दौरान UAE में खेले गए एशिया कप में बाहर हो गए थे। जडेजा तब से ही बाहर हैं। BCCI की मेडिकल टीम दोनों प्लेयर्स की फिटनेस पर नजर रख रही है। तो वहीं कुलदीप और शाहबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा हैं साथ ही उन्हें बांग्लादेश दौरे पर भी टीम में रखा गया है.
यह भी पढ़ें : BCCI ने उठाया राष्ट्रीय चयन समिति को लेकर इतना बड़ा कदम जो इतिहास में कभी नहीं हुआ, जानें यहाँ
India Vs Bangladesh: बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.
खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’