संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
Lok Sabha Chunav: बिहार में छठे चरण के मतदान के बाद अब सातवें चरण की वोटिंग के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताक़ता झोंक दी है। वहीं अन्य उम्मीदवार भी प्रचार प्रसार में पीछे नहीं हैं।
सातवें चरण के मतदान के लिए विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी भी लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी क्रम में 26 मई को राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी बक्सर, अरवल, रोहतास, नालंदा और पटना में चुनाव प्रचार करेंगे।
Lok Sabha Chunav: चुनावी प्रचार के दौरान मुकेश सहनी महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि मुकेश सहनी 26 मई को अपराह्न 1:50 बजे ब्रहमपुर बाजार, बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बक्सर के बाद मुकेश सहनी 2:40 बजे इंटर हाई स्कूल मैदान, बिक्रमगंज, रोहतास में आमसभा तथा 3:30 बजे मधुबन मैदान, अरवल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 4:20 बजे आदमपुर स्कूल मैदान गिरीयक, नालन्दा पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 5:10 बजे बेहरावां चक थाना-पिपरा, पुनपुन, फुलवारी, पटना में आमसभा को संबोधित करेंगे। फिर पटना वापिस लौट आएंगे।
मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों से मिल रहे रुझानों से यह साफ़ हो चुका है कि केंद्र से भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ़ होने जा रहा है। भाजपा सत्ता से बाहर हो रही है। 4 जून को केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र दामोदार दास मोदी तीसरी बार हिंदुस्तान के पीएम नहीं बन रहे हैं। बिहार और देश की जनता पीएम मोदी के प्रोपेगेंडा से बखूबी वाकिफ़ हो चुकी है। अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है। मुकेश सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन बढ़त बना चुकी है।
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ करे: https://namaskarbhaarat.com/dance-deewane-4-winner-gaurav-nitin-won-the-trophy-of-dance-deewane/