संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Mirzapur Season 3 : लोग बड़ी ही बेसब्री से फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे पार्ट के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। फेमस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन स्ट्रीमिंग के लिए बिल्कुल तैयार है।

साल 2018 में मिर्जापुर की कहानी शुरू हुई थी

Mirzapur Season 3: बदला लेने और सत्ता पर कब्जा करने की ये कहानी साल 2018 में मिर्जापुर के पहले सीजन के साथ शुरू हुई थी। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल जैसे दमदार एक्टर को रातोंरात हर घर में पॉपुलर कर दिया था। इसी सीरीज ने भारत में माफिया-थीम वाली वेब सीरीज की एक अलग ही पहचान बना दी थी। ‘मिर्जापुर 3’ वेब सीरीज कल यानी 5 जुलाई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस बार सीरीज में पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार भी कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि सीरीज के रिलीज होने से पहले ही इसकी कहानी लीक हो गई है।

कालीन भैया को हुई थी मारने की कोशिश

कालीन भैया को गुड्डू (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) ने मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई थी। वहीं कालीन भैया की पत्नी रसिका दुग्गल और करीबी सहयोगी मकबूल ने बाउजी की हत्या कर दी। बाउजी का किरदार कुलभूषण खरबंदा ने निभाया था। इसके साथ ही गोलीबारी में दद्दा (लिलिपुट), भरत (विजय वर्मा) और मामा (श्रीकांत वर्मा) की भी मौत हो गई थी।

https://youtu.be/33o3s4Vs4Sw




‘मिर्जापुर 3’ की ये है कहानी

सीरीज के दूसरे सीजन में मुन्ना त्रिपाठी की मौत की मौत हो जाती है लेकिन कालीन भैया बच जाते हैं। अब वह गुड्डू और बीना त्रिपाठी की मदद से पूर्वांचल की गद्दी पर कब्जा कर लेंगे। इस सीजन में गुड्डू का पतन भी देखने को मिलेगा क्योंकि सत्ता सबसे चालाक लोगों को भी अंधा बना देती है। वहीं कालीन भैया की वापसी इस बदले की गाथा में सत्ता के बदलाव का संकेत भी देती है। वेब सीरीज के इस सीजन के डायरेक्टर गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर हैं।

‘मिर्जापुर 3’ की जबरदस्त स्टारकास्ट

 ‘मिर्जापुर 3’ के ट्रेलर के अनुसार, इस सीजन में दूसरे सीजन के कई कलाकार नजर आएंगे। ट्रेलर में अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, हर्षिता गौर, प्रियांशु पेनयुली, राजेश तैलंग, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा और शीबा चड्ढा को देखा गया है। इसके अलावा अली फजल ने पुष्टि की है कि शो में ‘पंचायत 3’ के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार भी कैमियो करेंगे। पहले और दूसरे सीजन की तरह इस बार भी मिर्जापुर 3 में 10 एपिसोड होंगे। हर एक एपिसोड 45 मिनट से ज्यादा लंबा होगा।



और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे:  https://namaskarbhaarat.com/payal-malik-will-payal-malik-divorce-armaan-malik/




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *