Muzaffarnagar News:

सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत

Muzaffarnagar News: मोरना जानसठ मार्ग पर हुए हादसे में शुभम और कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए जागरण में माता की झांकी निकालने का काम करते थे शुभम और कृष्ण जबकि हादसे के दिन भी शुभम और कृष्ण अपने दो साथियों के साथ जागरण से वापस आ रहे थे जहां रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही प्राइवेट बस ने उनकी मैजिक गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को इस दुर्घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस मोके पर पहुंची तथा उन्होंने रजत को इस घटना के बारे में सुचना दी जिसके बाद रजत मोके पर पहुंचा।

Muzaffarnagar News: लाचार असहाय लोगो की मदद करता था रजत

Muzaffarnagar News: जब परिजनों ने पुलिस को इस दुर्घटना के बारे में सूचना दी तो पुलिस ने चोरावाला निवासी रजत को इस बारे में सूचना दी। रजत केंद्रीय एंबुलेंस सेना बल का संचालन करता है। वह क्षेत्र में हुए सड़क हादसे तथा मुसीबत से गिरे लोगों की मदद के लिए अपने दल के साथ मौके पर पहुंच जाता है तथा उन्हें समय रहते उपचार के लिए हॉस्पिटल मेले जाता है लेकिन खून से लथपथ अपने ही भाई को रजत नहीं पहचान पाया तथा दूसरे गांव लोगों की मदद के लिए दौड़ पड़ा लेकिन जब सागर ने रजत को बताया कि उसका भाई पिकअप में फंसा हुआ है तो वह जानकारी मिलते ही उसकी मदद के लिए दौड़ा और उसे पिकअप गाड़ी से बहार निकल कर हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले गया जहा मेरठ में डॉक्टर ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।शिवम के परिवार में बेटी लवी एवं भूमि माता शारदा देवी बहन सोनम और भाई रजत मास्टर अमन है शुभम के अलावा मां सरला देवी भी धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती है जिस वजह से उन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अपनी खुद की गाड़ी बनाई थी।

यह भी पढ़ें : UP News: कुंती: अंतर्कथा पुस्तक का अखिलेश यादव ने किया लोकार्पण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *