सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Muzaffarnagar News: दहेज की मांग करने पर ग्रामीणों ने दूल्हे व दूल्हे के परिजनों सहित बारातियों को बंधक बना लिया दहेज में ट्रैक्टर महिंद्रा 585 की मांग को लेकर ग्रामीणों सहित भारतीय किसान यूनियन ने बारात को बंधक बना लिया। और ट्रैक्टर से ही दूल्हे की शादी करने की बात कही।
दहेज की मांग करने पर बारात को बनाया बंधक
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कूल्हेडी में दहेज की मांग करने पर ग्रामीणों व भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने दूल्हे वह दूल्हे के परिवार सहित बारात को बंधक बना लिया। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़के पक्ष की तरफ से महिंद्रा 585 ट्रैक्टर की मांग की गई थी Muzaffarnagar News: जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दूल्हे व दूल्हे के परिजनों सहित बारात को बंधक बना लिया और ट्रैक्टर से ही दूल्हे की शादी करने की बात कही। बारात शामली जनपद मे थाना क्षेत्र के गांव भेसानी से चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुलहेड़ी मे आई थी।घटना की सूचना मिलने पर चरथावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें : Crime News: प्रेम प्रसंग से नाराज दबंगों ने युवक की काट डाली जीभ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।