Rajasthan News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

Rajasthan News: महिला कांस्‍टेबलों को वो बार बार बोलता रहा ‘मुझे माफ़ कर दो’ मगर फिर भी महिला कांस्टेबलों ने उस पर रहम नहीं किया, वो रोता रहा, गिड़गिड़ाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा मगर किसी भी कांस्टेबल ने उसके लिए दया नही दिखाई।

दया की भीख मांगने वाला है कुख्यात अपराधी 

Rajasthan News: जुलूस के दौरान उस व्यक्ती के हाथों में हथकड़ी, सिर का मुंडन, नंगे पैर और शरीर पर सिर्फ अंडरवियर व बनियान। यह शख्‍स दिखने में भले ही सामान्‍य लग रहा हो,मगर यह एक खतरनाक अपराधी है जो की हिस्‍ट्रीशीटर है जिसका नाम विनोद कारिया है। लोगों में इसकी दहशत कम करने के लिए पुलिस जुलूस निकाल रही है। तस्‍वीरें राजस्‍थान के अलवर जिले के भिवाड़ी शहर की है।

लोगों में खौफ कम करने के लिए पुलिस ने निकाला जुलूस

पुलिस के अनुसार 12 मार्च को आरोपी विनोद कारिया ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर भिवाड़ी बाइपास इलाके में शंकर भोजनालय पर हमला किया था। रात साढ़े 12 बजे उसने भोजनालय के मालिक खेमचंद सैनी को धमकाकर 20 हजार रुपए के हफ्ते की मांग की थी। हफ्ता नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी थी। विनोद कारिया पर कई अन्य मुकदमे भी दर्ज है। खेमचंद की शिकायत पर पुलिस ने उसी रात साढ़े तीन बजे दबिश देकर विनोद कारिया को उसके घर से दबोच लिया था।और उसके बाद पुलिस ने विनोद कारिया का खौफ कम करने के लिए इस पूरे वाक्य को अंजाम दिया। क्या ऐसे अपराधियों का खौफ कम करने के लिए यह सही रास्ता है जिससे कि जनता में ऐसे कुख्यात अपराधियों की दहशत कम हो सके और वह भविष्य में किसी भी घटना या समाज में दहशत का माहौल व्याप्त ना कर सके।

यह भी पढ़ें : UP News: खाखी के खौफ से नदी में कूदे दो युवक,एक की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *