संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक जवान की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। बताया जा रहा है की सुरक्षा कर्मी घटना के समय कोटेश्वर मंदिर के सामने बन रहे वीआईपी गेट के पास तैनात था। यह हिस्सा मुख्य मंदिर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर स्थित है। जवान को गोली कैसे लगी इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

Ram Mandir:
जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया जा रहा है,जिसकी उम्र 25 वर्ष थी। जो मूल रूप से अंबेडकर नगर जनपद के सम्मनपुर थाने क्षेत्र के कजपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ का 2019 बैच का जवान था।

मंदिर परिसर में जवान की मौत होने की सूचना मिलने के बाद आईजी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य जवानों और प्रत्यक्षदर्शियों से बात की। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

जवान की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा और पोस्टमार्टम में गोली लगने और मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। जवान ने खुद से गोली मारी है या किसी अन्य ने उसे गोली मारी इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

फिलहाल मंदिर परिसर में गोली लगने से जवान की मौत हो जाने की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दिया गया है परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी भेजी जाएगी। जवान को गोली कैसे लगी है इसके बारे में अभी तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://namaskarbhaarat.com/milkha-singh-cm-yogi-paid-tribute-to-milkha-singh-on-his-death-anniversary/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *