हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Sports News: श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के द्वारा दी। थिरमाने 1 साल से श्रीलंका क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2022 में खेला था। इस मैच के बाद अब तक उन्होने श्रीलंका टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला। थिरमाने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,” देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है मेरे क्रिकेट करियर में मिली खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया”
Sports News: श्रीलंका के लिए लाहिरू थिरिमाने का क्रिकेट करियर रहा बहुत शानदार
Sports News: लाहिरू थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए 127 वनडे मैच खेले हैं जिनमें थिरिमाने ने 3194 रन बनाए हैं। वनडे मैच में 4 शतक व 21 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139 रन रहा। वहीं अगर टेस्ट मैच की बात करें तो थिरिमाने ने 44 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2088 रन बनाए हैं। इन टेस्ट मैचों में थिरमाने ने 3 शतक व 10 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होने अब तक 26 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिनमें मात्र 291 रन बनाए हैं। लाहिरू थिरिमाने का फर्स्ट क्लास मैचों का रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा रहा है। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 23 शतक लगाए व 8799 रन भी बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: Sports News: बांग्लादेश ए को हराकर भारत ए ने किया फाइनल में प्रवेश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।