संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 विभाग में दिनांक 16.03.2024 से चल रही सेमिनार श्रृंखला के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया। सेमिनार श्रृंखला का शीर्षक ‘इम्पोर्टेंस एण्ड रिलीवेंस ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 इन 21वीं सैन्चुरी’ ही रहा। सेमिनार का प्रारम्भ श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक प्रो0 (डॉ0) एस0एन0 चौहान द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस सेमिनार श्रृंखला का उद्देश्य छात्रों को बी0टेक0 ईसीई के विभिन्न क्षेत्रों जैसे-इम्बेडिड सिस्टम डिजाइन, रोबोटिक्स, सिम्युलिटी इंजीनियर्स, डाटा एनेलिसिस, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर, सर्किट डिजाइनर, वायरलेस, हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर टैस्टिंग व प्रोग्रामिंग की दिशा में निर्देशित करना एवं उनके द्वारा विभिन्न विषयों पर उनके विचार प्रस्तुत करना है। सेमिनार में छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार, वह जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उस विषय पर चर्चा की जायेगी एवं इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0 के फील्ड में कैरियर बनाने के लिये पर्याप्त जानकारी और स्किल्स को भी सेमिनार में साझा किया जाता रहेगा। द्वितीय चरण में विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर उनके विचार प्रस्तुत किये गये जैसे आयुषी सैनी द्वारा कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, दीक्षा एवं अंजली द्वारा लॉजिग गेट्स, शलेष द्वारा ब्लैक होल, विशु द्वारा माइक्रोप्रोसेसर आदि।
विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया द्वारा विद्यार्थियों को निर्देशित व प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि भारत ने सेमीकन्डक्टर के क्षेत्र में तेजी से अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिये हैं। अब आने वाले समय में भारत एक ग्लोबल पावर बनेगा। छात्रों का सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का यह सुनहरा अवसर होगा।
अंत में श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उत्तरोत्तर गुणवत्ता परख शिक्षा के मानदण्डों को उच्च स्तर तक ले जाने के लिये, ताकि श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का वातावरण मिले, यह सेमिनार श्रृंखला एक प्रभावकारी यन्त्र के रूप में कार्य करेगी। संस्था द्वारा आई0आई0टी0 रुड़की, आई0आई0टी0 दिल्ली, जी0टी0यू0, डी0टी0यू0, दिल्ली, एन0आई0टी0टी0टी0आर0 चण्डीगढ़, आई0आई0एस0टी0यू0 दिल्ली तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के कम्प्यूटर साइंस, इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी0, मैकेनिकल इंजी0, सिविल इंजी0, इलैक्ट्रीकल इंजी0, मैनेजमेंट एवं आर्किटैक्चर के विभिन्न 50 से अधिक विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाया गया जो समय-समय पर श्री गु्रप ऑफ इंजी0 में आकर छात्र-छात्राओं को अद्यतन इंजीनियरिंग तकनीकी व प्रबन्धन के गुर सिखायेंगे जिससे श्री राम ग्रुप ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को देश के किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान के सापेक्ष अध्ययन का अवसर मिल सकेगा। संस्थान की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी द्वारा छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमें प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ई0सी0ई0 की विभागाध्यक्ष इं0 कनुप्रिया, सी0एस0ई0 के विभागाध्यक्ष इं0 आशीष चौहान, इलैक्ट्रिकल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 अंकुर कुमार, मैकेनिकल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 पवन चौधरी व सिविल इंजी0 के विभागाध्यक्ष इं0 अर्जुन सिंह, बिजेन्द्र कुमार, इं0 इन्दु चौहान व अमित गुप्ता, आशीष सिंह आदि शिक्षणगण उपस्थित रहे।