संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

आप को बता दे कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में सीवर ब्लाकेज के कारण पानी ओवरफ्लो होने की शिकायतें सामने आई थी। ये मामला कई दिनों से चल रहा है। जिसको लेकर दिल्ली में जमकर राजनीति हो रही है। पहले ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने खुलासा करते हुए भाजपा की इसे साजिश बताया गया था और दिल्ली आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि सीवर पाइप लाइन में भाजपा ने बोरे फंसाया जिसके कारण ये समस्या हुई। वहीं एक बार फिर आप विधायक ने ऐसा ही बड़ा खुलासा करते हुए भाजपा को घेरा है।

आप की जानकारी के लिए बता दे कि आम आदमी पार्टी के एक विधायक जिनका नाम दुर्गेश पाठक है। उन्होंने ने एक वीडियो और फोटो शेयर करते हुए सवाल उठाया है। विधायक पाठक ने कैप्शन में लिखा “इस वीडियो को देखकर आप ही सोचिए कि कैसे नारायणा क्षेत्र के सीवर की मेन लाइन जाम थी जिसकी वजह सभी जगह सीवर ओवर फ्लो हो रहा था। सीवर लाइन के अंदर आखिरकार कौन ईंट, पत्थर और कूड़े डालकर बंद कर रहा है? उन्होंने कहा लेकिन अब पिछले दिनों दिन-रात काम करके आज पूरी तरह सीवर के ब्लॉकेज को खत्म कर दिया गया है।”

इसके अलावा आप विधायक दुर्गेश पाठक ने बुधवार को उन्होंने दिल्ली के पाण्डव नगर A ब्लॉक में स्थानीय लोगों के साथ एमसीडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता चेक किया। उन्होंने बताया ये सभी सड़कें एमसीडी के अंतर्गत आने के बाद भी मैं इन सभी सड़कों को अपने फण्ड से बनवा रहा हूं।

इसके साथ ही उन्होंने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया हर गली में हमने पानी की पाईप लाईन डाली उसके बाद सीवर बदला और अब शानदार रोड बनकर तैयार हो रही हैं। इन सभी कामों से जनता बहुत ख़ुश है। कुछ छोटी-छोटी कमियां थीं जिसे मौके पर ही अधिकारियों से बोलकर ठीक करवाया गया। कई सालों बाद ये सड़क बन रही है तो यहां के स्थानीय लोग बहुत खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *