संवाददाता : मेहजर अब्बास
बाराबांकी के जैदपुर की सफदरगंज रोड पर गैस के सिलेंडर से लदा एक ट्रक खंभे से जा टकराई । टक्कर के बाद ट्रक खाई में पलट गया।अचानक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों के बीच खौफ का माहौल कुछ इस तरह दिखाई दिया की लोग इधर-उधर बदहवास हालत में भागते दिखाई दिए।
बताया जा रहा है की ट्रक चला रहा ड्राइवर नशे में धूत था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया।इस घटना में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे जैदपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।वही घटनास्थल पर ट्रक के पलटने के बाद लगी तमाशबीनों की भीड़ से रास्ता जाम हो गया जिसे बाद में पुलिस ने खूब मशक्कत के बाद रास्ता खाली कराया।तब जाकर बाधित यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।
यहाँ देखे वीडियो