Akshay Kumar:

परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत

Akshay Kumar: बॉलीवुड के सुपरस्टार खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार आजकल अपनी फिल्म ‘OMG 2’ के लिए सुर्ख़ियों का हिस्सा बने हुए हैं। अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है, रिलीज के हफ्ते भर बाद भी फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अब तक 79 करोड से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। और 100 करोड़ के आंकड़ों से बस चंद कदम दूर है। खबर थी कि अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट ‘OMG 2’ फिल्म के लिए ₹25 करोड़ लिए हैं। और यह भी दावा किया जा रहा था, कि इस फिल्म का बजट 150 करोड है लेकिन यह दोनों बातें झूठी है। ‘OMG 2’ के प्रोड्यूसर असित अंधेरे ने एक चौका देने वाला बयान दिया है। ‘OMG 2’ के प्रोड्यूसर का कहना है, कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने एक भी रूपया चार्ज नहीं किया है। 

Akshay Kumar: कितनी करोड़ में बनी है ‘OMG 2’ 

Akshay Kumar: अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ में अक्षय कुमार की फीस 35 करोड रुपए चार्ज हुई थी। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार ने अपनी फीस नहीं ली, और इस फिल्म में फ्री में काम किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर से पूछा गया कि फिल्म में कितने करोड रुपए का खर्चा आया है। उन्होने खुलासा करते हुए बताया है, कि ‘OMG 2’ की रिपोर्ट रुपए के खर्चे में कुछ ज्यादा ही बढ़ा चढ़ाकर बताई जा रही है। इस फिल्म में टोटल ₹50 करोड़ का खर्च आया है। फिर उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार एक ऐसे साहसी हैं। जो फाइनेंसियल और क्रिएटिव रिस्क वाली फिल्म में हमारे साथ चले। हम आपको बता दे की ‘OMG 2’ और ‘ग़दर 2’ के बीच 11 अगस्त को फिल्म का क्लेश हुआ था। ये दोनों फिल्में अपने फैंस को काफी पसंद आ रही है। ‘ग़दर 2’ के कलेक्शन की बात करें तो बस एक-दो दिन में ये फिल्म 300 करोड़ पार कर लेगी। वही अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ भी एक-दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। देखना यह होगा की कौन सी फिल्म और कितना कलेक्शन करेगी।

यह भी पढ़ेंAkshay Kumar: अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *