संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
भोजपुरी फिल्मी जगत के मशहूर सिंगर और एक्टर (पॉवर स्टार) पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी है।
पवन सिंह ने पोस्ट कर लिखा है- ‘माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा।
आपको बता दें कि पिछले महीने जब बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी की थी तो उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि भारी विरोध के बाद पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था।
बीजेपी का टिकट ठुकराने के बाद उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने अपनी मां को वचन दिया है और वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। हालांकि तब उन्होंने यह साफ नहीं किया था कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अब पवन सिंह ने ऐलान कर दिया कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल की सीट से नहीं, बल्कि बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। अपने पोस्ट में पवन सिंह ने यह साफ नहीं है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। माना जा रहा है कि वे यहां पर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।
पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से एनडीए को नुकसान हो सकता है। एनडीए गठबंधन में काराकट लोकसभा सीट उपेंद्र कुशवाहा को गई है। पवन सिंह के मैदान में उतरने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। अगर बात महागठबंधन की करें तो काराकाट सीपीआई माले को मिला है। माले ने इस सीट पर राजा राम सिंह को प्रत्याशी बनाया है।