Crime News

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

Crime News: शामली जनपद मे कांधला थाना क्षेत्र के गांव नाला पटरी पूर्वी यमुना नहर के बैंक कर्मचारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर 39000 की नकदी सहित अन्य सामान बरामद गया है।

महिला ने अपने परिचितों से मिलकर लूट की घटना को दिया अंजाम

Crime News: 10 मार्च को आरबीएल माईक्रोफाईन्स बैंक कर्मचारी फारुख खान गांव नाला से बैंक का कलेक्शन करने के पश्चात पूर्वी यमुना पटरी मार्ग से कांधला लौट रहा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक कर्मचारी को हथियारों से भयभीत करते हुए 60000 की नकदी सहित अन्य सामान को लूट कर मौके से फरार हो गए थे। तभी से पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाजिद पुत्र बलेद्दीन, नदीम पुत्र अनवर निवासी ग्राम मलकपुर थाना कैराना, साबिर पुत्र अब्बास, आयशा पत्नी सादिक निवासी ग्राम नाला थाना कांधला, मुस्तफा पुत्र दिल्लू निवासी ग्राम मलकपुर थाना कैराना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर आयशा उपरोक्त से 7000 नकद व एक मोबाईल फोन सैमसंग, अभियुक्त साबिर उपरोक्त से 3000 नकद व एक मोबाईल फोन वीवो, वाजिद उपरोक्त से 15000 नकद व एक अदद तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, नदीम उपरोक्त से 14000 नकद, 06 बैंक पासबुक,मुकदमा बादी का आईडी कार्ड, चार्जर, थम्ब स्कैनर वादी का बैग को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक महिला आयशा ने अपने अन्य परिचित के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पकड़ी गई महिला सहित अन्य 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : SRGC: श्रीराम कॉलेज में विज्ञान दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *