Crime News

उदय वशिष्ठ, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Crime News: 19 साल बाद भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक ने हत्यारोपी को अपने साथियों के साथ मिलकर तलवार से मौत के घाट उतार दिया और शव को नाले में फेंककर फरार हो गए।मृतक के भाई ने उसके घर न लौटने पर पुलिस में उसे अपहृत करने का मुकदमा दर्ज करा कर आरोपियों को नामजद किया।पुलिस ने अपहृत युवक की तलाश शुरू की तो थाना क्षेत्र के सेहगो जंगल के पास से उसका शव बरामद हुआ।पुलिस ने मामले के आरोपियों की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को दोस्तपुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उनके पास से दो तलवारे व मृतक की सोने की चैन व बाइक बरामद कर ली

भाई की मौत का बदला लेने के लिए हत्या को दिया अंजाम

Crime News: बताते चले कि जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के गुरुबख्शखेड़ा गांव निवासी जागेश्वर उर्फ मटरू की 2004 में हत्या हो गई थी जिसका आरोप गांव के ही भरतलाल पर लगा और उसे जेल भेज दिया गया।कुछ समय पहले ही भरतलाल जेल से वापस लौटा था।इस बीच मटरू का भाई राम सजीवन जोकि अपने भाई की हत्या का बदला लेने का मौका तलाश रहा था और इसलिए उसने भरतलाल से मेलजोल बढ़ाया इसी बीच कुछ दिनों पहले भरतलाल का विवाद गांव के निवासी कौशल से हो गया जिसपर उसने कौशल से कहा कि मैं तुम्हारी भी मटरू की तरह हत्या कर दूंगा।इस मौके के मिलते ही राम सजीवन ने कौशल व शैलेन्द्र के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और 22 मार्च को जब वो सब्जी लेने के लिए सुदौली बाजार गया तो रामसजीवन ने उसे शराब पिलाने की दावत देकर उसे बाइक से लेकर विनायकपुर पुलिया के पास पहुचा और अपने भांजे प्रेम कुमार,दुर्गेश,कौशल व शैलेन्द्र को फोन कर बुला लिया।

निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो तलवारे व मृतक की सोने की चेन व बाइक भी बरामद

Crime News: इस बीच भरतलाल शराब पीकर बेसुध हो गया था।ये सभी तलवार लेकर मौके पर पहुचे और उसे साइफन नाले के पास ले जाकर उसपर तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।उसके बाद शैलेन्द्र ने उसके गले मे पड़ी हुई सोने की चेन उतार ली और उसे वही फेंककर वंहा से फरार हो गए।जब भरतलाल रात भर घर नही लौटा तो उसके भाई दीपक ने थाने में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।पुलिड ने मामले कि जांच शुरू की तो 25 मार्च को उसका शव बरामद हुआ।पुलिस ने नामजद आरोपियो की तलाश शुरू की तो मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के दोस्तपुर क्रासिंग के पास से राम सजीवन,कौशल व शैलेन्द्र को दबोच लिया।इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो तलवारे व मृतक की सोने की चेन व बाइक भी बरामद कर ली।मामले के दो आरोपी प्रेम कुमार व दुर्गेश फरार है जिनकी तलाश पुलिस जोर शोर से कर रही है।

यह भी पढ़ें : Political News: राहुल गांधी की सजा पर राकेश टिकैत का बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *