उदय वशिष्ठ, संवादाता, नमस्कार भारत
Crime News: मुंबई में मीरा रोड पर रहने वाले एक आदमी ने अपनी लिव इन पार्टनर का कत्ल कर दिया कत्ल के बाद आरोपी ने लड़की के शरीर को कुकर में पकाकर वह मिक्सर में पीस कर उसके शरीर को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि आरोपी की उम्र 56 साल और नाम मनोज साहनी था व मृतक लड़की की उम्र 32 साल और नाम सरस्वती वैध था। दोनों के बीच करीब 3 साल का लिव इन रिलेशनशिप था। मनोज और सरस्वती दोनों 2014 में पहली बार राशन की दुकान पर मिले थे। आरोपी मनोज ने बताया की 29 मई 2023 में यह दुकान बंद हो गई थी। यह दोनों 5 साल से मीरा रोड के गीता नगर में रहते थे।
Crime News: पुलिस को किया पड़ोसियों ने आगाह
Crime News: मीरा रोड के गीता आकाश बिल्डिंग में रहने वाले शख्स सोमेश श्रीवास्तव ने सबसे पहले घर से दुर्गंध आने की फरियाद की थी जिसके बाद दूसरे नंबर पर विवेक श्रीवास्तव जो कि घर के बगल में रहते थे उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी सोमेश श्रीवास्तव ने बताया कि घर से दुर्गंध आने पर उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद घर से उन्होंने एक बार स्प्रे छिड़कने की आवाज भी आई थी जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि बेड पर प्लास्टिक पड़ा हुआ था वे 3 बाल्टी में शव के टुकड़े किचन में रखे थे लेकिन टुकड़े किसके थे यह पहचानना मुश्किल था।
यह भी पढ़ें : Crime News: भरी कोर्ट में गोली मारकर कुख्यात बदमाश जीवा की हत्या
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।