संवाददाता:कुमार विवेक, नमस्कार भारत

DC vs RR:  आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान संजू सैमसन को आउट देने का फैसला ने  तूल पकड़ लिया है। फैन्स से लेकर खुद संजू तक इस निर्णय से काफी नाराज थे। सैमसन ने मैदानी अंपायरों से जाकर बात भी की थी लेकिन कोई फायदा  नहीं हुआ।

तीसरे अम्पायर के पास जब मामला गया तो ऐसा दिखा कि फील्डर के पाँव का हल्का भाग बाउंड्री की रस्सी पर लगी है लेकिन इसमें हलचल नहीं थी। कई बार ऐसा नहीं होता लेकिन अम्पायर ने शायद इसे ही आधार बनाकर फैसला दिया और बल्लेबाज के रूप में संजू को बाहर जाना पड़ा।

दरअसल मुकेश कुमार की गेंद को सैमसन ने लॉन्ग – ऑन सीमा रेखा की तरफ हवा में खेल दिया था। यह सीधा शाई होप के पास चली गई। इसके बाद फील्डर ने कैच पकड़ा और बल्लेबाज को थर्ड अम्पायर ने आउट दिया। यहाँ एक बात गौर करने वाली थी।

शाई होप ने कैच लेने के बाद कोई उत्सव  नहीं मनाया। उनकी शारीरिक भाषा से लग रहा था कि कैच क्लियर नहीं हुआ है और उनका पैर बाउंड्री लाइन पर टच हुआ है। वह कैच लेने के बाद शांत ही रहते हैं। उनको यह अंदेशा था कि रिप्ले में देखने के बाद टीवी अंपायर बल्लेबाज को नॉट आउट देगा, ऐसे में जश्न मनाने का कोई फायदा नहीं है।

फील्डर शाई होप चुप रहे और थर्ड अम्पायर ने उनके पाँव को सीमा रेखा की रस्सी पर टच नहीं मानकर सैमसन को आउट दे दिया। यहाँ शाई होप को आगे आना चाहिए था और बता देना चाहिए कि बल्लेबाज आउट नहीं है। उनके इस बर्ताव पर फैन्स ने उनको खूब सुनाया भी है। दिल्ली को चीटिंग करने वाली टीम माना गया है।

ऋषभ पन्त की दिल्ली कैपिटल्स टीम ने मुकाबला 20 रन से अपने नाम करते हुए रॉयल्स को 2 अहम अंक लेने से रोक दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए सैमसन ने सर्वाधिक 86 रन की पारी खेली थी। वह टीम को जीत की तरफ लेकर जा रहे थे। सैमसन को आउट देने का मुद्दा सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *