सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के रिहायशी इलाकों में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रही है। जहां ताजा मामला बुराड़ी इलाके में देखने को मिला है। जहां पिटबुल प्रजाति के एक कुत्ते ने डेढ़ साल की बच्ची को बुरी तरह से काट कर जख्मी कर दिया। इस पिटबुल कुत्ते ने बच्ची को उसके दादा की गोद से छीनकर बुरी तरह से काटते हुए घायल कर दिया। पिटबुल के इस हमले से बच्ची के पैर में तीन जगह फ्रैक्चर भी आया और बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। पिटबुल के हमले के दौरान गनीमत यह रही कि जो लोग वहां पर मौजूद थे उन्होंने बडी मशक्कत के बाद बच्ची को कुत्ते के जबड़े से छुड़ाया। मगर घायल बच्ची 17 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही वही तीन जगहों से हड्डी टूटने के साथ हुई बुरी तरह घायल हुई बच्ची को 18 टांके भी आए। बुराड़ी इलाके में हुई यह पुरी घटना CCTV में कैद हो गई। जानकारी के मुतबिक यह पुरी घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है। जिसके बाद से ही इलाके के लोग दहशत में हैं।

परिजनो की शिकायत के बाद भी पुलिस ने नही की कार्यवाही

Delhi News: परिजनों का कहना है कि पूरे मामले की शिकायत बुराड़ी थाना पुलिस को भी दी गई थी और पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाया गया था मगर फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।परिजनो का यह भी आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज कराने की बजाय कंप्रोमाइज करने के लिए भी दबाव बनाया। जहां परिजनो की शिकायत पर ना तो अभी तक पिटबुल कुत्ते के मालिक पर कोई कार्यवाही हुई और ना ही पिटबुल कुत्ते को यहां से हटाया गया। जिससे क्षेत्र में उक्त पिटबुल कुत्ते को लेकर देहशत का माहोल व्याप्त है।

यह भी पढ़ें: UP Police Constable bharti 2023: यूपी में युवाओं के लिए खुशखबरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *