हार्दिक शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
IPL 2023: रविवार की दोपहर राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बेंगलुरु ने राजस्थान को 112 रनों से पछाड़ कर शानदार जीत दर्ज कर ली है जीत हासिल करने के बाद बेंगलुरु ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी जयपुर की गर्मी में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी हुई बेंगलुरु को पहला झटका विराट कोहली के रूप में मिला जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने फाफ डू प्लेसिस के साथ अच्छी साझेदारी की व टीम को 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए बेंगलुरु की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली।
राजस्थान के विरुद्ध मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
IPL 2023: मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके व तीन छक्के शामिल थे। टीम को अनुज रावत ने अच्छे फिनिशिंग टच दिए अनुज ने 11 गेंदों पर 29 रन बनाए जिसमें 3 चौके व दो छक्के शामिल थे। राजस्थान की तरफ से एडम जंपा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए चेंज करने उतरी राजस्थान रॉयल्स मात्र 59 रनों पर पत्तों की तरह बिखर गई। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेटमायर ने बनाएं उन्होंने 19 बॉल पर 35 रनों की पारी खेली बेंगलुरु की और से वेन पार्नेल ने 3 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट झटके पार्नेल ने राजस्थान को शुरुआती झटके दिए जिसके कारण राजस्थान उबर नहीं पाई इस हार के चलते राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बिछड़ गई है।
यह भी पढ़ें : IPL 2023: पीले रंग में रंगा चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।