सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Mumbai News: मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया जिसके बाद टैंकर में भीषण आग लग गई यह घटना खंडाला बाईपास के एक फ्लाईओवर की है आग इतनी भीषण थी कि पलटे टैंकर से निकले वाले केमिकल ने पूरे फ्लाईओवर और नीचे जाने वाले वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया आग की चपेट में आने से 4 लोगो की मौत हो गई जिसमे 2 टैंकर में सवार थे तथा 2 लोग बाइक पर फ्लाईओवर के नीचे से जा रहे थे साथ ही साथ 3 लोग गंभीर रूप से घायल है घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद फायरफाइटर को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया।
Mumbai News: डिप्टी सीएम फडणवीस ने मौत पर जताया शोक
Mumbai News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि चार लोगों की मौत की घटना बेहद दुखदपूर्ण है डिप्टी सीएम देवेंद्र ने कहा कि में कामना करता हु कि घायल लोग जल्द ही स्वस्थ हो जाए आग के बाद वाहनों को पूरी तरह बंद कर दिया गया था जिस पर डिप्टी सीएम बोले कि पुलिस, फायरफाइटर, और राजमार्ग पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है उन्होंने आग पर काबू पा लिया है जिसके बाद एक तरफ के ट्रैफिक को खोल दिया गया है जल्द ही दूसरी तरफ के ट्रैफिक को भी बहाल कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : https://namaskarbhaarat.com/himachal-news-hrtc-bus-fell-into-ditch-2-killed/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें