संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भड़के। दरसल मणिशंकर अय्यर ने अपने एक बयान दिया था कि  संभल कर चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है।

इसी बयान पर नरेन्द्र मोदी ने अपना  प्रतिक्रिया दी है। ओडिशा के कंधमाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 11 मई की सुबह पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने सिर्फ भारत को डराने का काम किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”बार-बार कांग्रेस अपने ही देश भारत को डराने की कोशिश करती है। वे कहते हैं ‘संभल के चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है। ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं। ये पाकिस्तान के एटम बम से भारत को डराने की कोशिश कर रहे हैं।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आगे कहा, ”वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे रखा जाए और वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता है क्योंकि लोग इसके क्वालिटी के बारे में जानते हैं।”

PM मोदी बोले- कांग्रेस के कमजोर रवैये की वजह से कश्मीर ने 60 साल तक आतंक झेला

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ”कांग्रेस के इसी कमजोर रवैये के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 60 साल तक आतंक भुगता है। देश ने कितने आतंकी हमले झेले हैं। देश भूल नहीं सकता कि आतंकियों को सबक सिखाने के बजाय…ये लोग आतंकी संगठनों के साथ बैठकें करते थे।

पीएम मोदी ने कहा, ”26/11 के मुंबई हमले के बाद इन लोगों की हिम्मत नहीं पड़ी, कि आतंक के सरपरस्तों पर कार्रवाई करें। और क्यों? क्योंकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लगता था कि अगर हम कार्रवाई करेंगे तो हमारा वोटबैंक नाराज हो जाएगा। BJD और कांग्रेस ने कंधमाल को पिछड़ा जिला घोषित कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया था। मोदी ने कंधमाल जैसे जिलों को देश का आकांक्षी जिला घोषित किया। इसकी दिल्ली में रोजाना मोनिटरिंग होती है कि यहां क्या काम हो रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि कंधमाल तेजी से विकास कर रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *