PMAY

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले पक्के मकान गरीबों तक नहीं पहुंच पाते मगर कुछ जनप्रतिनिधियो द्वारा अपने निजी फायदे और सत्ता के लोभ के कारण पात्र लोगों को आवंटित कर दिया जाते है या फिर कागजों तक ही दबा कर रख दिया जाते हैं। ऐसा ही मुजफ्फरनगर में एक गरीब परिवार आज भी झोपड़ी में रहकर जीवन बसर कर रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इधर-उधर चक्कर काटता रहा मगर फिर भी योजना से वंचित रहा। जिसके बाद अपने परिवार सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आकर बैठ गया।

झोपड़ी नुमा घर में रहकर कर रहा गुजर बसर 

PMAY: जनपद मुजफ्फरनगर की सदर तहसील क्षेत्र के गांव सोहजनी जाटान निवासी परिवार व बच्चों सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर आकर बैठ गया। और आरोप लगाते हुए कहा की वह एक झोपड़ी में रहकर जीवन यापन करता है फिर भी उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया। और लगातार कई महीने से पीएम आवास योजना को पाने के लिए चक्कर काट रहा है। फिलहाल झोपड़ी नुमा घर में रहकर पालन पोषण कर रहा है।

PMAY: ऐसे में सावल यह भी खड़ा होता है कि क्या पात्र लोगों तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा, क्या जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अपने निजी स्वार्थ और सत्ता के लोभ के कारण अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचा रहे हैं यह एक जांच का विषय है। जबकि कलेक्ट्रेट परिसर में बैठने के बाद पीड़ित परिवार के बीच नगर मजिस्ट्रेट विकास कुमार कश्यप और सदर विकासखंड अधिकारी नेहा शर्मा पहुंची जहां पीड़ित परिवार को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : UP News: बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत,15 घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *