सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Political News: राहुल गांधी की संसद में सदस्यता रद्द होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया और कहा की नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही मीर जाफर कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है। कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है।
राहुल ने सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया- प्रियांका
Political News: प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि भरे संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा था कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते लेकिन आपको किसी जज ने 2 साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिसक्वालीफाई नहीं किया गया राहुल ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया।
नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पर भी प्रियंका ने उठाए सवाल
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पर भी सवाल उठाए और कहा कि क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से भी बड़ा हो गया है उसकी लूट पर सवाल उठा दो आप बोखला गए और मेरे परिवार को परिवार वादी कहते हैं जान लीजिए इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है।
Political News: यही नहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे आप खत्म करने में लगे हैं इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की है और पुस्तो से सच्चाई की लड़ाई लड़ी है हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत है कि आप जैसे कायर सत्ता लोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा आप कुछ भी कर लीजिए।
हाल ही में संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह ट्वीट किए जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : UP News: शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।