संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक पार्टियां सियासी ज़मीन तैयार करने में जुट गई हैं। इसी क्रम में समस्तीपुर जिले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप सियासी बयानबाज़ी करते दिखे।

एक कार्यक्रम के दौरान राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नकल उतारते नज़र आए।तेज प्रताप ने सीएम नीतीश की तरह अपने पेट फेरते हुए कहा की सब कामुआ हो जाएगा। वही तेज प्रताप ने पेट पर हाथ फेरने का मायने भी बताया।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि पेट पर हाथ फेरने का मतलब है कि बिहार के नौजवानों और जनता के पैसा लूटकर पेट में डाल चुके हैं, इसलिए पेट पर हमेशा हाथ फेरते रहते हैं। शादी समारोह में दावत खाने के बाद लोग पेट पर हाथ फेर कर डकार निकालते हैं, उसी तरह सीएम नीतीश भी करते हैं।
धोखा देने वाले को बिहार में काम, रोजगार और विकास के लिए लोगों ने मौका दिया था। पिछली बार हाथ जोड़ते हुए कहा था कि इस बार मौका दीजिए, अगली बार तेजस्वी यादव संभालेंगे। पिता की आशीर्वाद की वजह से इस बार वह आ गए।


तेज प्रताप यादव ने कहा कहा नीतीश कुमार मकड़ी का जाल फेंकते-फेंकते खुद उसमें फंस गए। उधर जाने के बाद भी पलटी मारेंगे। नौ बार पलटी मारने वाले इंसान पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। उन्होंने तो कसम खा ली थी कि मरना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। आज कल तो लोग झूठी कसम भी खाने लगे हैं।

सियासी दांवपेंच के बीच तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा के बाद अब तेज प्रताप यादव भी कार्यकर्ता सम्मान यात्रा निकालने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी यात्रा साइकिल या मोटर साइकिल से निकालेंगे, मोदी की तरह एसी में बैठकर यात्रा नहीं निकालेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *