SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

SRGC: श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के सभागार में 21.06.2023 को ’’भारत में अपशिष्ट जल प्रबन्धन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विषय पर एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) बिल एंड मेलिंडा गेटस फाउंडेशन और जापान की अन्य मान्यता कंपनियों के उच्च स्तर के अधिकारी और प्रतिनिधि संगोष्ठी में भाग लेने एवं श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज में चल रहे अपशिष्ट जल संयत्र को मुजफ्फरनगर पालिका बोर्ड को सौपने के लिये शामिल होंगे।

प्रोजेक्ट के विषय पर मिडिया को दी गयी जानकारी

SRGC: आज उपरोक्त कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करने के लिये देश के विभिन्न मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रभारी, एवं वरिष्ठ पत्रकार बन्धुओं के साथ श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं जापान से आये हीरो यूकी मिहारा, यसूहीरो माल्सूमोटो, हीरोशी यामा नूची, केनीची तमूरा तथा स्टुअर्ट कोनरली से विस्तार से चर्चा की।

प्रोजेक्ट को जापान सरकार मुजफ्फरनगर नगर पालिका को सौंपना चाहती हैं: एससी कुलश्रेष्ठ

SRGC: इस संबंध में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया कि तीन वर्ष पूर्व जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) ने श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के परिसर में संस्थान के अपशिष्ट जल को पुनः शोधन एवं सिंचाई योग्य बनाने के लिये अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र स्थापित किया था। जिसके लिये जापान सरकार की तरफ से साढे़ तीन करोड रूपये का ऋण दिया गया था। उन्होेने बताया कि यह प्रोजेक्ट श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर नगर पालिका एवं जापान सरकार के बीच एक अनुबंध के आधार पर शुरू हुआ था जोकि अब पूरा हो चुका है जिसको अब जापान सरकार मुजफ्फरनगर नगर पालिका को सौंपना चाहती हैं।

SRGC: इस अवसर पर देश की समस्त न्यूज एजेंसियों के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार तथा श्रीराम कॉलेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम तथा प्रवक्ता गण श्रुति मित्तल, कनुप्रिया, प्रोजेक्ट इंचार्ज अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : UP News: बोल्ड होने पर बैट्समैन ने बॉलर कि मैदान में कर दी हत्या

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *