SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

SRGC: शनिवार से श्री राम कॉलेज में शुरू हुए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के पहले दिन क्रिकेट, शतरंज अैर कैरम की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। कैरम 2023 के पुरूष वर्ग का खिताब बीसीए के सौरभ कुमार तथा महिला वर्ग का खिताब पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की स्नेहा भल्ला के नाम रहा। वही शतरंज में पुरूष वर्ग के मैचों में बीएएलएलबी के शोएब तथा महिला वर्ग में बीएएलएलबी की निकिता कश्यप विजयी रही।

SRGC: अन्य खेलों के साथ साथ क्रिकेट की टीमों ने भी दिखाया दम खम

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान पर एक सप्ताह तक चलने वाले खेल कार्यक्रमों की शुरूआत आज क्रिकेट प्रतियोगिता से हुई। लीग मैचो में आज का पहला मुकाबला बीएससी (कृषि विज्ञान) विभाग और फार्मेसी विभाग की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बीएससी(कृषि विज्ञान) की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्मेसी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरो में 8 विकटों के नुकसान पर 121 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएससी (कृषि विज्ञान) की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की।

दूसरा मुकाबला बॉयज हॉस्टल और बीटैक की टीमो के बीच खेला गया। जिसमे बॉयज हॉस्टल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाये तथा विपक्षी टीम के सामने 101 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी बीटैक की टीम 07 विकेट खोकर 95 रन पर ढेर हो गई। इस तरह 6 रनों से बॉयज हॉस्टल की टीम ने जीत दर्ज की।

 छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलो में प्रदर्शन कर जीत हासिल की

SRGC: पुरूष वर्ग की कैरम प्रतियोगिता में पहला स्थान पर सौरभ कुमार द्वितीय स्थान पर सुजीत कुमार तथा तृतीय स्थान पर तुषार बालियान रहे। महिला वर्ग की कैरम प्रतियोगिता में स्नेहा भल्ला प्रथम स्थान पर अंशीका जेएमसी द्वितीय स्थान पर तथा मुस्कान बीएससी (पीसीएम) तृतीय स्थान पर रही ।

पुरूष वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शोएब, द्वितीय स्थान पर अजय कुमार तथा तृतीय स्थान पर कुणाल कटारिया रहे। महिला वर्ग के मुकाबले में प्रथम स्थान पर निकिता कश्यप, द्वितीय स्थान पर निशिका कश्यप तथा तृतीय स्थान पर रिया गोयल रही।        

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के खेल अधिकारी प्रो0 प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सप्ताह भर चलने वाली इन खेल कार्यक्रमों में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ महिला एवं पुरूष वर्ग में शतरंज, कैरम, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल एवं एथलैटिक में 100, 200, 400, 800, 1600 मीटर दौड़ के साथ ही गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बी कूद, ऊँची कूद आदि मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खेल सप्ताह के अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि खेलों का देश के युवाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। खेलों से जहां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है वहीं महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों के आयोजन से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच भी प्राप्त होता है। जिससे खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप, डा0 अब्दुल अजीज़ खान, भुपेंद्र, संदीप कुमार, प्रशान्त, तरूण तथा विश्वदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : UP News: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बारे में क्या बोले बीजेपी सांसद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *