SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत

SRGC: श्रीराम कॉलेज के खेल प्रांगण में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के चौथे दिन की शुरूआत वॉलीबाल की महिला और पुरूष वर्ग की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ क्रिकेट के लीग मैचों से हुई। खेल सप्ताह के चौथे दिन क्रिकेट के दो लीग मैच हुये जिसमें पहला मुकाबला एमपीएड तथा पॉलीटैक्निक की क्रिकेट टीम के बीच हुआ जो एमपीएड ने 9 विकेट से जीता वही दूसरा मैच एमपीएड व बीएससी(कृषि विज्ञान) विभाग के टीम के बीच खेला गया जिसमें एमपीएड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

चौथे दिन वॉलीबॉल और क्रिकेट की टीमों ने दिखाया दमखम

SRGC: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2023 में आज चौथे दिन वॉलीबॉल महिला तथा पुरूष वर्ग के मुकाबले हुये। वॉलीबॉल महिला वर्ग का पहला मुकाबला एमबीए एवं बीएससी(कृृषि विज्ञान) विभाग की टीमों के बीच खेला गया। जिसे एमबीए की टीम ने 2-0 के सैट से जीतकर विपक्षी टीम को चित कर दिया। 

दूसरा मुकाबला बायोसाइंस और बीएससी(कृषि विज्ञान) की टीमों के बीच खेला गया। इस जोरदार मुकाबले में बायोसाइंस विभाग ने 2-0 के सैट से बीएससी(कृषि विज्ञान) को परास्त किया। वही फाइनल मुकाबला एमबीए तथा बायोसाइंस विभाग के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में एमबीए ने बायोसाइंस विभाग को 2-0 सैट से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। वही पुरूष वर्ग का पहला मुकाबला विधि तथा पोलिटैक्निक एसआरजीसी के मध्य खेला गया। यह मुकाबला पोलिटैक्निक एसआरजीसी विभाग ने लगातार दो सैट जीतकर अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला बायोसाइंस ने 2-1 से जीतकर फार्मेसी की टीम को हराया। प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मुकाबला पोलिटैक्निक और बायोसाइंस के बीच खेला गया जिसे बायोसाइंस ने 15-10 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीपीएड तथा बायोसाइंस के बीच खेला जायेगा। 

SRGC: श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता एक सप्ताह तक आयोजित होती है। जिसमें महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग से विद्यार्थी जोश और जुनून के साथ इस स्पर्द्धा में उतरकर खेल सप्ताह को सफल बनाने के साथ-साथ अपने खेल कौशल की प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। साथ ही खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का गुण भी विकसित होता है जो उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, शारीरिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के डीन निशांत राठी, तथा प्रवक्ता नीतू सिंह, डा0 अब्दुल अजीज़ खान, भुपेंद्र, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशांत, विश्वदीप और तरूण आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : Crime News: प्रेम प्रसंग से नाराज दबंगों ने युवक की काट डाली जीभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *