SRGC:

SRGC: श्री राम कॉलेज के सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा वाणिज्य विभाग द्वारा गांधी जयंती की पूर्व संध्या भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं ने गांधी जी के व्यक्तित्व पर आधारित अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम कॉलेज की अध्यक्षा डॉक्टर पूनम शर्मा और विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर प्रेरणा मित्तल, डॉक्टर विनीत शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर अशफाक अली, बीबीए के विभागध्यक्ष विवेक त्यागी, श्रुति मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा वाणिज्य विभाग द्वारा श्री राम कॉलेज के सभागार में कराया गया जिसमें पत्रकारिता विभाग, वाणिज्य विभाग, बेसिक साइंस, बायोटेक, बीबीए के छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी की जीवन शैली व सिद्धांतों पर अपने विचार रखें। प्रतियोगिता का नाम अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस रखा गया जो कि गांधी जयंती की पूर्व संध्या के उपलक्ष में आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न विभागों के विद्यार्थीयो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे बीजेएमसी प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान बेदी ने बताया कि कैसे गांधी जी ने भारत के लोगो के लिए अपने वस्त्र त्यागे और दुनिया की सबसे बडी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया, वही कशिश चौधरी ने भी गांधी जी के बताए रास्ते पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के शिक्षकों द्वारा प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

SRGC: प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान वालो को मिला पुरस्कार

SRGC: श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर प्रेरणा मित्तल ने छात्र-छात्राओं के द्वारा गांधी जी के ऊपर विचार व्यक्त किए जाने की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाने की बात कही और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साह वर्धन होता है और और बच्चों के मनोबल के साथ-साथ उनकी मानसिक रूप से भी उन्नति होती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम कॉलेज की अध्यक्षा पूनम शर्मा तथा विनीत कुमार शर्मा डीन एकेडमी रहे। अध्यक्षा पूनम शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर बच्चे को गांधी जी की विचारधारा को अपने जीवन में प्रभावी तरीके से अपनाना चाहिए वर्तमान समय में गांधी जी की विचारधाराओं पर चलना बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण दिए जाने के बाद कार्यक्रम के जज अतुल रघुवंशी व राजदीप सहरावत रहे जिन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सुना और उनकी प्रतिभा व कौशल के अनुसार प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान आवंटित किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम गर्ग (बीएससी फस्ट ईयर) तथा द्वितीय स्थान बिरेश (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग) तथा तृतीय स्थान भूमि शर्मा (कॉमर्स विभाग) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में सयुक्त रूप से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभाग अध्यक्ष रवि गौतम, कॉमर्स विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अशफाक अली, डाक्टर एसएस खान, मुकेश चौहान पूजा रघुवंशी, शिवानी बर्मन,मयंक वर्मा, कहकशा मिर्जा,गरिमा सिंह,श्वेता गर्ग, नैना बंसल, अभिषेक कुमार, माधवी कौशिक, अनुज वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:SRGC: श्री राम पॉलिटेक्निक के छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा उत्तम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *