SRGC

सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

SRGC: श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के बीएड द्वितीय वर्ष के तीन दिवसीय सामूदायिक कार्य शिविर का समापन जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। शिविर के तीसरे दिन सभी छात्र पंचायत घर अलमासपुर पर एक़ित्रत हुये, वहां से जागरूकता रैली का संचालन ग्राम प्रधान पति फूलकमल सैनी तथा श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने ग्राम अलमासपुर के लोगो को बालिका शिक्षा एवं जल संरक्षण पर रैली के माध्यम से जागरूक किया। जागरूकता रैली पंचायत घर अलमासपुर से प्रारम्भ होकर श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर तक सम्पन्न हुई। छात्रों ने ग्रामवासियों को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखकर तख्तियॉं तैयार की थी। सामुदायिक कार्य का उददेश्य समाज को मिलजुल कर कार्य करने के लिये प्रेरित करना तथा जागरूक करना रहा।

मिलजुल कर कार्य करने से समाज का मार्ग प्रशस्त होता है- डॉ प्रेरणा मित्तल

SRGC: इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सामूदायिक कार्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सामूदायिक शिविर का उददेश्य समाज तथा विद्यार्थियों को मिलजुल कर कार्य करने के लिये प्रेरित करना है। साथ मिलकर कार्य करने से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाते है तथा समाज का मार्ग प्रशस्त होता है। 

SRGC: श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र बहुत ही उत्साहित दिखाई दिये तथा उन्हें कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। जहाँ शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता संदीप राठी तथा रितू गर्ग ने छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया।

यह भी पढ़ें : UP News: ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *