संवाददाता: राधिका कश्यप, नमस्कार भारत

TMKOC:  नीतीश भलूनी जो हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे टप्पू की भूमिका निभा रहे है, उनकी मासूमियत को लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है । पर नीतीश भलूनी को दर्शक इतना नहीं जानते, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए टप्पू को कितनी फीस मिल रही है, चलिए बताते हैं आपको…

TMKOC: चैनल सोनी टीवी का सबसे पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों बाद भी लोगों का पसंदीदा शो में से एक है. शो को 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है पर  इन 15 सालों में  शो के किरदार बदलने के कारण शो टी आर पी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट ) में काफी कमी हुई है और दया बेन से लेकर शो के तारक मेहता तक कई कलाकार आए और चले गए शो की शुरुआत में सालों पहले नजर आने वाली टप्पू सेना भी अब बदल गई हैं, इसमें अब तक तीन बार टप्पू चेंज हो चुके हैं। भव्य गांधी के बाद राज अनादकट और अब नीतीश भलूनी इस किरदार को निभा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी फीस में बहुत बड़ा अंतर हुआ है।

TMKOC: आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारत के एक बड़ा शो में से एक है, जिसके बहुत सारे फैंस हैं. यह शो अपने फन, भरोसेमंद किरदारों और फैमिली के साथ बैठकर देखने वाले कंटेंट के लिए जाना जाता है और इसीलिए यह शो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।

नीतीश भलूनी का टीवी करियर काफी बड़ा नहीं है। और न ही दर्शकों में इतनी पहचान है।पर नीतीश ने सिर्फ 23 साल की उम्र में ही अपने करियर  की  शुरुआत  की ओर एक खास पहचान ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जैसे  शो से  मिल गई , जो उनके करियर की ग्रोथ में सहायक होने वाला है. इस शो से पहले नीतीश आजाद चैनल के सीरियल ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में भी नजर आ चुके हैं. जिसमें उन्होंने ‘सारांश’ नाम का कैरेक्टर प्ले किया था।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार सबसे पहले भव्य गांधी ने निभाया था. उन्होंने शो को छोड़ा तो राज अनादकट ने ये किरदार निभाया  और अब नीतीश भलूनी इस रोल को निभा रहे हैं।  भव्य गांधी ने 2008 में टप्पू की भूमिका निभाई, तो वह जल्द ही भारतीय टेलीविजन में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एक्टर्स में से एक बन गए।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो उन्हें हर एपिसोड के लिए 10,000 रुपये मिलते थे. 2017 में उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया और राज अनादकट की शो में एंट्री हुई, कथित तौर पर, उन्हें प्रति एपिसोड 20,000 रुपये का भुगतान किया गया था, जो भव्य गांधी को दिए जाने वाले भुगतान से दोगुना था

 फिर अनादकट की शो छोडने के बाद नीतिश भूलनी को शो मैं एंट्री मिल गई और अब नीतिश की फ़ीस भी हर एपिसोड की 20,000 रूपये है ।

आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारत में एक बड़ा शो बन गया है, जिसके बहुत सारे फैंस हैं. यह शो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है।


और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे:  https://namaskarbhaarat.com/hathras-stampede-rahul-gandhi-reached-the-victims-home-after-hathras-incident/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *