संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से भोजपुरी सिनेमा जगत में अपना नाम बनाया है। शुक्रवार यानी 15 मार्च को ट्रेंडिंग स्टार का जन्मदिन था। अपना जन्मदिन मानाने वह वाराणसी पहुंचे। उन्होंने अपना जन्मदिन वाराणसी के एक अनाथालय में मनाया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में रहने वाले बेसहारा लोगों को भोजन कराया। वाराणसी में खेसारी लाल को देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आए।

केक काटकर अनाथ लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के बाद खेसारी लाल यादव ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी किया। मीडिया से बात करते हुए सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बताया कि आज मैं जहां पहुंचा हूं सब जनता और भगवान की कृपा है।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि जिनका कोई नहीं है उनका मदद किया जाए। यही कारण है कि वाराणसी के अनाथालय में मैं अनाथ लोगों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा हूं। खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा कि मैं यह प्रार्थना करता हूं कि दोबारा मुझे जन्मदिन मिले तो इसी धरती पर मेरा जन्म हो।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है हर साल जहां भी मैं शूटिंग करता हूं, जहां भी रहता हूं, जन्मदिन पर ऐसी जगह पर जाता हूं। जहां अपनी असल जिंदगी समझ में आती है कि आज खेसारी लाल जवान है, बड़ा है, बढ़ा है। समय किसी का होता नहीं है। समय कब क्या हो जाए कल हमें पता नहीं, तो आज अगर जिंदा हैं तो कम से कम कुछ बेहतर अपने हाथों से कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि भगवान ने मुझे किसी कार्य के लिए चुना है। आज अपना घर आकर मुझे एक जिंदगी समझ में आई कि सिर्फ अपने परिवार के लिए ही कमाना जरुरी नहीं है। अगर आपके परिवार के बाद अगर कुछ मिलता है तो वहां भी आपको अपना उपलब्धि जरूर रखना चाहिए। आपकी अपनी उपलब्धि जहां भी जाए लोगों की सेवा के लिए जाए और मन में सेवा भाव है तो आप कहीं भी रहेंगे तो कर लेंगे।



सुपरस्टार चुनाव लड़ने पर दिया ये जवाब

खेसारी लाल यादव से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मेरे मन में सेवा भाव शुरू है। मैं संगीत के माध्यम से अपनी चीजों को लेकर चलता हूं और मेरी जिंदगी संगीत ही है। मैं जहां हूं वहां खुश हूं, कल मुझे पता नहीं इसलिए आज जीता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि नेता बनकर शायद मैं जीवन में क्या कर पाऊंगा नहीं पता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *