हार्दिक शर्मा,संवाददाता, नमस्कार भारत
World Cup 2023: इसी साल आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए नोवे व दसवें स्थान के लिए क्वालीफाई मुकाबले खेले जा रहे हैं।क्वालीफायर के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने यूएई को 175 रनों की शर्मनाक हार थमा दी। इस मुकाबले में यूएई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाजों ने अपनी टीम को सधी हुई वह बेहद शानदार शुरुआत दी व दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की।
World Cup 2023: जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी लगाया। श्रीलंका को पहला झटका दिमुथ करुणारत्ने के रूप में लगा जो अयान अफजल के शिकार बने। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस ने भी 78 रनों की शानदार पारी खेली। टीम को अच्छे फिनिशिंग टच कप्तान दासून शनाका व वानिंदू हसारंगा की मदद से श्रीलंका ने अपने 50 ओवरों में 355 रन बनाए।
वानिंदु हसरंगा ने किया शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
World Cup 2023: लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूएई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यूएई का पहला विकेट 36 रन पर ही गिर गया जिसके बाद विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही यूएई टारगेट को चेंज करने में पिछड़ गई। यूएई का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी छू न सका। श्रीलंका की ओर से वानिंदू हसारंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके व 12 गेंदों पर 23 रन भी बनाए। वानिंदू हसारंगा के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने यूएई पर 175 रनों की जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें : https://namaskarbhaarat.com/up-news-dead-body-of-youth-found-under-suspicious-circumstances/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें