हार्दिक शर्मा,संवाददाता, नमस्कार भारत
World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए जिंबाब्वे में चल रहे क्वालीफायर में आईसीसी ने अमेरिका के तेज गेंदबाज क्वाइल फिलिप के गेंदबाजी पर बैन लगा दिया है। 26 साल के युवा गेंदबाज काइल फिलिप का गेंदबाजी एक्शन अवैध पाए जाने पर आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। काइल फिलिप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में 9.5 ओवरों में 56 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किए। इस युवा तेज गेंदबाज ने काइल मेयर्स जेसन होल्डर वह अलजारी जोसेफ का विकेट हासिल किया। जिसके बाद कायल फिलिप्स के संदिग्ध एक्शन को लेकर मैच अधिकारियों ने आइसीसी इवेंट पैनल में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
World Cup 2023: गेंदबाजी में करना होगा सुधार
World Cup 2023: आईसीसी ने आर्टिकल 6.7 के नियम के तहत काइल के एक्शन पर रोक लगा दी। इसके बाद काइल फिलिप को अपने एक्शन में सुधार करना होगा। व जिसकी जांच आईसीसी करेगी एक्शन सही होने के बाद ही वह अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बॉलिंग कर पाएंगे। अमेरिका अब तक वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में अपना जीत का खाता भी नहीं खोल पाई।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें