WTC 2023

हार्दिक शर्मा, संवाददाता ,नमस्कार भारत

WTC 2023: ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया है। टेस्ट मैच के पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर अपना दबदबा जमा कर रखा था। 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही भारतीय टीम के हाथ इस बार भी निराशा ही लगी। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली ही पारी में भारतीय टीम के सामने विशालकाय लक्ष्य रखा जिसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन पर ही सिमट गई। आखरी दिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन की ओर लौटते गए व भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही।

WTC 2023: दोनो पारियों में भारतीय बल्लेबाज हुए फेल

WTC 2023: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरीके से फैल साबित हुई। भारतीय टीम की दोनों ही पारियों में किसी भी बल्लेबाज ने 100 रनों का आंकड़ा नहीं छुआ व भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर तो दोनों पारियों में बुरी तरह से फेल हो गया। पहली पारी में मात्र 2 भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे व शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 9 वी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है जो कि किसी भी टीम के द्वारा सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : UP News: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *