संवाददाता: राहुल चौधरी, नमस्कार भारत
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बार केंद्र सरकार पर हमला बोला है। रविवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मारने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल के मेडिकल रिपोर्ट पर क्या बोले जानिए
दिल्ली के मंत्री सौरभ ने कहा कि जो तिहाड़ जेल की रिपोर्ट आई है। वह रिपोर्ट बिल्कुल झूठ है। सबसे पहले, शुगर को बेतरतीब ढंग से मापा गया है और जब भी शुगर का स्तर कम हुआ है, रिपोर्ट में केवल वही रिकॉर्ड है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तिहाड़ जेल में शुगर का विशेषज्ञ नहीं है। एक पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि कल 20 अप्रैल को एम्स को एक पत्र तिहाड़ जेल के डीजी ने लिखा है।
हमको एक आवश्यकता की जरूरत है। एक शुगर या डायबिटीज के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को हमें दिया जाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है, शुगर होने के बावजूद इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं दिया जा रहा है।
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल के डीजी ने कल एम्स को लिखा कि हमको एक डायबिटोलॉजिस्ट (मधुमेह रोग के विशेषज्ञ) की आवश्यकता है, इसने बीजेपी को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। यह (तिहाड़ जेल प्रशासन) कल तक कह रहे थे कि हमारे पास स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद हैं, इंसुलिन भी उपलब्ध है और अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा अरविंद केजरीवाल का पक्ष है कि उन्हें 20 साल से डायबिटीज है और गत 12 सालों से इंसुलिन पर हैं। वह प्रतिदिन 50 यूनिट इंसुलिन लेते हैं। इंसुलिन से ही उनकी डायबिटीज निन्त्रित हो सकती है, उन्हें जेल में इसकी जरूरत है, किंतु इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इंसुलिन नहीं दे सकते, तो मेरे डॉक्टर से वीडियो कॉल पर कंसल्टेशन की परमिशन दीजिए, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इससे भी इनकार कर दिया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा ने कहा कि केजरीवाल 21 मार्च से 31 मार्च तक ईडी की कस्टडी में थे, उनको 20-22 सालों से डायबिटीज है। बीते 12 सालों से इंसुलिन ले रहे हैं। इन्सुलिन पर जाने वाले मरीज की शुगरअगर बढ़ती है, तो इंसुलिन से ही कंट्रोल किया जा सकता है।